हरिद्वार
धर्मनगरी हरिद्वार में रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का दिखना लगातार जारी है ताजा मामला हरिद्वार के बीएचएल क्षेत्र का है जहां पर गुलदार द्वारा एक कुत्ते को देर रात्रि शिकार बनाया गया जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई तो वहीं दूसरी ओर धर्मनगरी में हो रही लगातार बारिश के चलते अपने बिल से बाहर निकल कर 10 फुट से अधिक लंबा अजगर खरखड़ी के पास एक घर में घुस गया जिसका वन विभाग द्वारा रेस्क्यू किया गया।
हरिद्वार के बीएचएल क्षेत्र में गुलदार दिखने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है ताजा मामला कल देर रात का है जब एक गुलदार द्वारा बीएचएल के एक क्वार्टर में कुत्ते पर को शिकार बनाया गया जिसका पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से गुलदार कुत्ते को शिकार करने के बाद ले जाता हुआ दिख रहा है वहीं इस घटना के बाद से बीएचएल क्षेत्र में दहशत का माहौल है बीएचएल क्षेत्र वासियों का कहना है लगातार वन विभाग को इसकी सूचना देती जाती रही है बावजूद इसके वन विभाग कोई भी सख्त कदम उठाने का कार्य नहीं कर रहा है जब भी वन विभाग से बात की जाती है तो वन विभाग द्वारा कहा जाता है कि उनके द्वारा उच्चाधिकारियों में पिंजरा लगाने की अनुमति मांगी गई है जैसे ही अनुमति मिलती है वह गुलदार को पकड़ेंगे।
वहीं दूसरी ओर लगातार बारिश के चलते हरिद्वार में सांपों के अपने बिल से निकलने का सिलसिला लगातार जारी है कल देर रात हो रही लगातार बारिश के बाद चलते खरखड़ी के पास एक घर में अजगर मिलने से हड़कंप मच गया जिसके बाद सूचना वन विभाग को दी गई और वन विभाग द्वारा लगभग 2 घंटे से अधिक रेस्क्यू ऑपरेशन अजगर को पकड़ने के लिए चलाया गया जिसमें वन विभाग का सहयोग स्थानीय निवासियों द्वारा भी किया गया वीडियो में दे रखा जा सकता है कि किस तरह अजगर को पकड़ने के लिए वन विभाग के साथ घर के लोग भी लगे रहे जिसके बाद बड़ी मुश्किल से 2 घंटे के बाद जाकर अजगर का रेस्क्यू किया गया।
More Stories
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
सीएम धामी ने विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर एक व्यापक ड्राइव चलाकर तत्काल कठोर कार्यवाही के दिए निर्देश
नाबालिग युवती से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार