देहरादून
दिनांक 09/06/2023 की देर रात्रि 01:00 बजे बाईक संख्या UK07FJ5627 पर दो बाईक सवार आशीष बिष्ट पुत्र आलम बिष्ट निवासी ग्राम तलोट जनपद चमोली व अनुराग थपलियाल पुत्र सच्चिदानंद थपलियाल निवासी नकरौंदा देहरादून, सहारनपुर रोड से प्रिंस चौक की तरफ गुजर रहे थे। आड़त बाजार के पास गऊघाट के सामने बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी जिसमें बाइक सवार अनुराग थपलियाल के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी व अन्य बाईक सवार (चालक) आशीष बिष्ट उपरोक्त भी गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक अनुराग थपलियाल का बाद पंचायतनामे की कार्यवाही के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई।
मृतक-
अनुराग थपलियाल पुत्र सच्चिदानंद थपलियाल उम्र 28 वर्ष निवासी नकरौंदा देहरादून।
घायल-
आशीष बिष्ट पुत्र आलम बिष्ट उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम तलोट जनपद चमोली।
More Stories
Boys पीजी के बाहर घटित फायरिंग की घटना का 24 घण्टे के अन्दर दून पुलिस ने किया खुलासा, फायर करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिथौरागढ़ – मुनस्यारी हेलीसेवा 30 सितंबर तक होगी शुरु, केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
सनातन की आड़ में ठगी पर सीएम धामी का प्रहार, देवभूमि में चल रहा अब तक का सबसे बड़ा अभियान ‘ऑपरेशन कालनेमि’, अब तक 4000 सत्यापन, एक बांग्लादेशी समेत 300 से अधिक गिरफ्तार