देहरादून
दिनांक 09/06/2023 की देर रात्रि 01:00 बजे बाईक संख्या UK07FJ5627 पर दो बाईक सवार आशीष बिष्ट पुत्र आलम बिष्ट निवासी ग्राम तलोट जनपद चमोली व अनुराग थपलियाल पुत्र सच्चिदानंद थपलियाल निवासी नकरौंदा देहरादून, सहारनपुर रोड से प्रिंस चौक की तरफ गुजर रहे थे। आड़त बाजार के पास गऊघाट के सामने बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी जिसमें बाइक सवार अनुराग थपलियाल के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी व अन्य बाईक सवार (चालक) आशीष बिष्ट उपरोक्त भी गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक अनुराग थपलियाल का बाद पंचायतनामे की कार्यवाही के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई।
मृतक-
अनुराग थपलियाल पुत्र सच्चिदानंद थपलियाल उम्र 28 वर्ष निवासी नकरौंदा देहरादून।
घायल-
आशीष बिष्ट पुत्र आलम बिष्ट उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम तलोट जनपद चमोली।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी, तेज हाई एल्टीट्यूट में सेवा के लिए डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को दी जा रही विशेष ट्रेनिंग
आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश, पटेलनगर क्षेत्र से सट्टे के मुख्य बुकी को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त