राज्य आंदोलनकारियों को 10% क्षैतिज आरक्षण लागू करने की मांग, निर्दलीय विधायक उमेश कुमार सदन के बाहर धरने पर बैठे

देहरादून

राज्य आंदोलनकारियों को 10% क्षैतिज आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने दिया सदन के बाहर धरना। उमेश कुमार ने कहा: नियम 300 के तहत सदन में आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षन के लिए सवाल लगाया था जिस पर माननीय अध्यक्षा जी ने मुझे बोलने का अवसर दिया।  7 सालों से आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण वाली पत्रावली शासन में झूल रही है सरकार इस पर कोई बात नहीं कर रही है — क्यों ?

6 माह पहले सीएम धामी को पत्र लिखा था, पत्र के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा गया कि इस पर कार्रवाई होनी चाहिए पर कोई कार्रवाई नही हुई है। मेरा सवाल ये है कि आंदोलनकारियों के 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण पर कोई बात क्यों नही करता — आंदोलनकारी विधानसभा के बाहर बैठे हैं कोई सुद्ध लेने वाला नही है। उमेश कुमार का कहना था कि रविन्द्र मात्र 19 साल की उम्र में शहीद हुए थे उनके परिवार की सुद्ध लेने वाला कोई नही है।

मेरा राज्य सरकार से विनम्र निवेदन है कि राज्य आंदोलनकारी के आरक्षण के मामले को गंभीरता से लें। वीरचंद गढ़वाली के परिवार को कोई भी सहायता आज तक नही दी गयी आश्वासन के बावजूद भी।

About Author

You may have missed