नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के नैनीताल में एक कार के नदी में बह जाने से पर्यटकों की मौत पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट संदेश में कहा, “नैनीताल जिले में हुए हादसे से आहत हूं, जहां एक कार बह गई। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। फंसे हुए लोगों की मदद के लिए बचाव कार्य जारी।”उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित ढेला नदी में एक कार के बह जाने से नौ पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि एक महिला को बचा लिया गया है।
More Stories
एसएसपी देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड, 40 लड़के व 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए धर दबोचा
मुख्यमंत्री धामी ने हाथीबड़कला स्थित मॉल में भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का किया अवलोकन, गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है फ़िल्म
आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ आयेंगे उत्तराखंड, सूबे के नए डीजीपी बन सकते है दीपम सेठ