ऋषिकेश: बिजली के खंभे पर कार्य कर रहा कर्मचारी करंट लग जाने के कारण झुलस गया। उसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया।
ग्राम धारकोट यम्केश्वर निवासी बिजली कर्मचारी चंद्र मोहन पुत्र नारायण सिंह गुरुवार की सुबह धारकोट में बंद पड़ी बिजली को खंबे पर चढ़कर ठीक कर रहा था कि अचानक खंबे में करंट फैल जाने के कारण वह झुलस गया। उसके साथी चंद्र मोहन को राजकीय चिकित्सालय लाए।
चंद्रमोहन का कहना था कि जिस समय वह खंभे पर चढ़ा तो उस समय उन्होंने शटडाउन ले लिया था, लेकिन इसके बावजूद बारिश के कारण खंबे में बिजली का करंट दौड़ गया, जिससे वह झुलस गया है। चिकित्सकों का कहना है कि उसकी हालत सामान्य बनी है।
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़