हरिद्वार: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खानपुर थाना क्षेत्र में गौवंश की चोरी कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मौके से फरार तीन आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
10 जून की रात को खानपुर थानाक्षेत्र के महेश्वरा गांव निवासी बाबूराम के घर से दो गाय और एक भैंस चोरी कर निकट के एक खेत में ले जाकर उनकी हत्या कर दी गई थी। बाबूराम की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान मामले की जांच कर रहे थे।
थानाध्यक्ष अरविंद रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि बीती रात मुखबिर ने पशु चोरी कर हत्या करने के आरोपियों के गौवंश की हत्या करने के इरादे से धर्मुपुर गांव के निकट जंगल में आने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनके तीन साथी भागने में सफल रहे। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम कुर्बान निवासी घोसीपुरा मंगलौर, मौसीन निवासी भुक्कनपुर मंगलौर व धर्मवीर निवासी महेशरी बताया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
More Stories
संदिग्ध परिस्थिति में छात्र को गोली लगने की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने देहरादून में अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र–मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को यथा शीघ्र समाधान के दिए निर्देश