हरिद्वार: जनपद की पिरान कलियर पुलिस ने बीते दिन युवक से पर्स लूटने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित के कब्जे से कुछ नकदी और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। वहीं पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश करने में जुट गई है।
पिरान कलियर निवासी फरमान 16 जून की शाम को किसी काम से बाजूहेड़ी गांव के पास स्थित एक ईंट-भट्टे पर गया था। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उसका पर्स छीन लिया था। घटना के बाद पीडि़त ने कलियर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के दौरान पीडि़त ने एक आरोपित नईम निवासी कलियर को पहचान लिया था, इसी आधार पर कलियर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान नईम को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि घटना के समय उसका साथी सद्दाम निवासी कलियर भी उसके साथ था, वहीं पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़