हरिद्वार: जनपद की पिरान कलियर पुलिस ने बीते दिन युवक से पर्स लूटने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित के कब्जे से कुछ नकदी और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। वहीं पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश करने में जुट गई है।
पिरान कलियर निवासी फरमान 16 जून की शाम को किसी काम से बाजूहेड़ी गांव के पास स्थित एक ईंट-भट्टे पर गया था। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उसका पर्स छीन लिया था। घटना के बाद पीडि़त ने कलियर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के दौरान पीडि़त ने एक आरोपित नईम निवासी कलियर को पहचान लिया था, इसी आधार पर कलियर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान नईम को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि घटना के समय उसका साथी सद्दाम निवासी कलियर भी उसके साथ था, वहीं पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
More Stories
राजेंद्र नगर मारपीट प्रकरण का पुलिस ने किया खुलासा
संदिग्ध परिस्थिति में छात्र को गोली लगने की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने देहरादून में अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र–मुख्यमंत्री