देहरादून
दून में सोमवार को भी एचपी के कई पेट्रोल पंपों पर तेल नहीं के बोर्ड लगे रहे। पंपों पर तेल नहीं मिलने के कारण लोगों को भटकना पड़ा। पता चला कि डिपो से सप्लाई में दिक्कत आने के कारण पेट्रोल पंपों पर तेल की किल्लत हो रही है। वही जिन पेट्रोल पंप पर पेट्रोल है वहां वाहनों की लंबी लम्बी कतारे देखने को मिली।
एचपी के अलावा एसार और रिलायंस के पंपों पर भी तेल की किल्लत हो रही है। पंपों को डिमांड के अनुरूप तेल नहीं मिल पा रहा है। दून में एक पंप पर औसतन छह से आठ हजार लीटर पेट्रोल-डीजल की डिमांड है, जबकि इन दिनों कुछ कंपनियों के पंपों को खपत से आधा तेल ही मिल पा रहा है। पर्यटक सीजन में डिमांड बढ़ रही है, लेकिन सप्लाई डिमांड के अनुरूप नहीं हो पा रही है। देहरादून के अलावा रुड़की और हरिद्वार में दिक्कत आ रही है।
More Stories
सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन
कल इस जिले के सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद, आदेश जारी
हरिद्वार के हर की पौड़ी में हुआ नदी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन, नदी उत्सव कार्यक्रम में नदियों की निर्मलता और स्वच्छता का लिया गया संकल्प