102 वर्षीय स्क्वाड्रन लीडर ने की राज्यपाल से भेंट

नैनीताल: सेवानिवृत्त स्क्वाड्रन लीडर डीएस मजीठिया ने मंगलवार को नैनीताल राजभवन में राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात की। उन्होंने बताया गया कि 102 वर्षीय मजीठिया सबसे पुराने भारतीय फाइटर पायलटों में से एक हैं। उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बर्मा में हॉकर हरीकेन के पायलट के रूप में योगदान दिया था और पाकिस्तान के साथ 1947-48 के युद्ध में भी शानदार भूमिका निभाई। इस योगदान के लिए उन्हें कई पदकों से सम्मानित किया गया। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि स्क्वाड्रन लीडर मजीठिया भारतीय सशस्त्र बलों के गौरव हैं। उनके अंदर एक सच्चे सैनिक की जिजीविषा और मूल्य हैं। गोल्फ के प्रति भी मजीठिया का बेहद जुनून रहा है और वे शानदार गोल्फर रहे हैं। राज्यपाल ने इस मुलाकात को एक प्रेरणादायी और बेहद ही सकारात्मक बताया। उन्होंने मजीठिया से उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर उनके जीवन, गोल्फ के प्रति लगाव व एक महान सैनिक के रूप में उनकी भूमिका पर एक पुस्तक प्रकाशित करने का सुझाव भी दिया, और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ उनकी पुत्री किरन संधू भी उपस्थित रहीं।

About Author

You may have missed