देहरादून
कर्नल कोठियाल चुनाव प्रचार मे सबसे आगे, देहरादून पहुंचे कर्नल कोठियाल ने किया जनसंपर्क। देहरादून की दो विधानसभा मे किया डोर टू डोर और जनसंपर्क। धरमपुर विधानसभा से आप प्रत्याशी योगेंद्र चौहान के साथ किया डोर टू डोर प्रचार। रायपुर विधानसभा मे प्रत्याशी नवीन प्रिशाली के लिए किया डोर टू डोर और जनता से मांगे वोट। दोनों ही विधानसभा मे लोगों का मिला जबरदस्त समर्थन। खुद घर घर जाकर कर्नल ने बांटे पर्चें, लोगों को बताई आप की गारंटियां। कोठियाल ने कहा जनता का मूड देख कर लग रहा है इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार आने वाली है। स्थानीय लोगो मे भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, लोगो ने कहा इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है।
More Stories
डीएम बने असहाय;निर्धन बच्चों के मामा, 3 निर्धन बेटियों काजल ;रागनी; प्रीति को स्कूल में दिलाया दाखिला, शिक्षा ही बच्चों का भविष्य संवार सकती है-डीएम
भाजपा ने प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने प्रदान की 136.68 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति