डोईवाला
एक तरफ जहाँ भाजपा अपने सभी प्रतियाशियों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है वहीं अभी डोईवाला और टिहरी विधानसभा का टिकट होना बाकी है । ऐसे में डोईवाला विधानसभा के अंदर अब आक्रोश पैदा होता जा रहा है और प्रतियाशियों के बीच आपस में राजनीति तेज़ होती दिखाई दे रही है । डोईवाला भाजपा उम्मीदवार आपस में लड़ने को तैयार बैठे हैं और आपसी फूट को गहरा कर रहे हैं ।
ऐसे में सामने आ है कि पूर्व विधायक स्वर्गीय राजेन्द्र शाह के बेटे अमित शाह भी डोईवाला से टिकट के लिए मैदान में हैं जो पूर्व में डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर रह चुके हैं वहीं कई अन्य प्रतियाशी भी मैदान में हैं जिनमे पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा व सेक्रेटरी एम०के०पी जितेंद्र नेगी भी मैदान में स्थानीय मुद्दों को लेकर उतरे हैं । जितेंद्र नेगी के समर्थकों ने अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि अमित शाह पर 10 लाख रुपये लेकर फर्जी भर्तियां करवाने व डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक का पैसा फर्जी लोन कर भरस्टाचार फैलाया है । साथ ही जितेंद्र नेगी समर्थकों ने ये भी कहा कि भाजपा जहां परिवारवाद का विरोध करती है ऐसे में पूर्व विधायक के बेटे को टिकट देकर भाजपा अपनी विचारधारा से बाहर जा रही है ।
More Stories
एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ की समीक्षा गोष्ठी, अपने- अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित करने हेतु किया निर्देशित
उत्तराखंड शासन ने प्रशासनिक स्तर पर किया बड़ा फेरबदल, कई IAS और PCS अधिकारियों के किये तबादले
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान, हर स्थिति में राज्य सरकार, सैनिकों और उनके परिजनों के साथ है–मुख्यमंत्री