लंढौरा
चमन लाल महाविद्यालय में मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को रैली के माध्यम से मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्लोगन के माध्यम से जैसे आप का मतदान लोकतंत्र की जान आदि स्लोगन से लंढौरा ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरण अभियान चलाया गया। जिसमें 18 व 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मतदान का महत्व एवं उपयोगिता के विषय में बताया गया। इसी श्रंखला में कैंपस अम्बेसेडर डॉ. तरुण गुप्ता व डॉ. नीतू गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को मतदान के अधिकार व वोटर आई. डी. कार्ड से भी अवगत कराया। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक श्री नवीन कुमार श्री आशुतोष शर्मा डॉ.पुनीता शर्मा डॉ.विधि त्यागी डॉ. विमल कांत व श्री दिनेश त्यागी और अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।
More Stories
डी०ए०वी० इंटर कॉलेज में एनएसएस द्वारा “राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस” पर कार्यक्रम का आयोजन, आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है–गणेश जोशी
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी० ए० बी० इण्टर कॉलेज में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस का आयोजन, आतंकवाद भारत की ही नहीं बल्कि विश्व की जघन्य समस्या है–गणेश जोशी
सीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के क्रम में सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीत, मुख्यमंत्री ने शिकायतकर्ताओं से पूछा आपका काम हुआ कि नहीं..?