लंढौरा
चमन लाल महाविद्यालय में मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को रैली के माध्यम से मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्लोगन के माध्यम से जैसे आप का मतदान लोकतंत्र की जान आदि स्लोगन से लंढौरा ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरण अभियान चलाया गया। जिसमें 18 व 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मतदान का महत्व एवं उपयोगिता के विषय में बताया गया। इसी श्रंखला में कैंपस अम्बेसेडर डॉ. तरुण गुप्ता व डॉ. नीतू गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को मतदान के अधिकार व वोटर आई. डी. कार्ड से भी अवगत कराया। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक श्री नवीन कुमार श्री आशुतोष शर्मा डॉ.पुनीता शर्मा डॉ.विधि त्यागी डॉ. विमल कांत व श्री दिनेश त्यागी और अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।

More Stories
संडे मार्केट की यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दून पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लॉन, वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित किया गया बिग बाजार मॉल, सड़क पर वाहन खडा किया तो भरना होगा भारी जुर्माना
सार्वजनिक मार्ग पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के विरूद्ध धारा- 281 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया अभियोग, अभियुक्त द्वारा हाईवे पर गलत दिशा में लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था वाहन
मुख्यमंत्री ने किया ‘शीतलहर पूर्व तैयारी’ विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ, आपदा प्रबंधन सामूहिक जिम्मेदारी, सभी विभाग समन्वित रूप से करें कार्य -मुख्यमंत्री