पोषण सप्ताह के उपलक्ष्य में 3 दिन की वेबीनार सीरीज का आयोजन, पोषण के प्रति लोगों को करना चाहिए जागरूक–नीतू गुप्ता

देहरादून

चमन लाल महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा एवं प्राचार्य सुशील उपाध्याय के संरक्षण मे गृह विज्ञान विभाग द्वारा पोषण सप्ताह के उपलक्ष में 3 दिन की वेबीनार सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी विषय “पोषक आहार जीवन का आधार” पर आधारित है ।

वेबीनार की आयोजक डॉक्टर नीतू गुप्ता ने छात्राओं को पोषक सप्ताह के विषय मे बताते हुए कहा कि हमे इसकी सार्थकता को आगे बढ़ाना चाहिए तथा अपने आस पास के लोगों को भी पोषण के प्रति जागरूक करना चाहिए। वेबिनार के प्रथम दिन डॉ स्वाति वत्स एमकेपी पीजी कॉलेज देहरादून द्वारा पोषण और स्वास्थ्य से संबंधित व्याख्यान दिया गया ।उन्होंने अपने व्याख्यान में छात्राओं को लो कॉस्ट रेसिपीज के द्वारा पोषण की प्राप्ति के संबंध में विस्तार से बताया तथा अलग-अलग पोषक तत्व को अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा मात्रा के संदर्भ में भी उन्होंने समझाया ।उन्होंने कहा की एक पोषक आहार के माध्यम से हम अपनी प्रतिदिन की जीवन शैली में सुधार ला सकते हैं और पोषक तत्वों की जानकारी को प्राप्त करके उसी के आधार पर अपने प्रतिदिन के आहार को ग्रहण कर सकते हैं । वेबीनार की संयोजक मिस हिमांशू ने डॉक्टर स्वाति को धन्यवाद प्रेषित किया।

 

About Author

You may have missed