प्रशासन के सख्त आदेश के बाद भी कुछ लोग नदियों में जाने से बाज़ नहीँ आ रहे है,क्योंकि इनमें बढ़े हुए जलस्तर से खतरा काफी बढ़ा हुआ है वही नदी गदेरों में नहाने या तैरने का शौक़,जीवन को संकट में डाल रहा है।
आज की घटना गुच्छुपानी पिकनिक स्पॉट से है, जहां नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी में कुछ लोग फंसे होने की सूचना,आपदा कंट्रोल रूम देहरादून से SDRF को प्राप्त हुई।
सूचना मिलने पर SDRF रेस्क्यू टीम और उपकरण के साथ हेड कॉन्स्टेबल महावीर चौहान के हमराह घटनास्थल पहुंची। यहां तीन युवक फंस गए थे ।रात्रि का बढ़ता अंधेरा और नदी का तेज बहाव ,जैसी तमाम बाधाएं रास्ता रोक रही थी। परन्तु SDRF के अदम्य साहस के आगे सब गौण साबित हुए। तमाम मुश्किलातों को पार पाकर SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा तीनो युवकों को रोप के माध्यम से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
SDRF टीम इंचार्ज द्वारा बताया गया कि तीनों युवक दिन में यहां घूमने आए थे व तैरते हुए पार चले गए। अचानक से जलस्तर बढ़ने पर वापस तैरने में असमर्थ रहे व वही फस गए
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता