कैंट इलाके में चक्कूबाज़ी की वारदात युवक की हत्या से सनसनी आरोपी मौके से फरार

देहरादून

देहरादून के कैंट थाना इलाके के मित्र लोक कॉलोनी में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा है कि मृतक अनिल पेशे से था राजमिस्त्री था। आरोपी शिवा मौके से फरार हो गया। पैसे के लेन देन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया हैं।एसपी सिटी समेत कैंट थाना कैंट पुलिस मौके पर मौजूद,आरोपी की धरपकड़ को पुलिस दे रही है दबिश

About Author