सरकार के मंत्री ने उड़ाया मख़ौल मास्क को मुंह के बजाय पैर में पहने जाने का दिया संदेश

देहरादून

उत्तराखंड के कैबिनेट मन्त्री स्वामी यतीश्वरानंद का एक फोटो वायरल हुआ है।जिसमे मन्त्री मास्क को चहरे पर नही पांव में पहने हुए है साथ मे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और बिशन सिंह चुफाल भी है। वैसे तो सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए जोर शोर से प्रचार कर रही है तमाम तरह की सख्ती भी की जा रही है लेकिन लगता है अब सरकर के नुमाइंदों को ही इस मास्क की कोई वेल्यू नही रह गयी है।

About Author