सरकार का बड़ा फैसला कोरोना के चलते कांवड़ यात्रा स्थगित

550 views          

देहरादून

कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से विचार-विमर्श करने के बाद प्रदेश में कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से ही कोरोना का बढ़ रहा है इसकी संभावित तीसरी लहर को लेकर को लेकर सरकार सतर्क हो गयी है उसी को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का डेल्टा वैरीअंट भी आ चुका है जिसका एक मामला उधम सिंह नगर जनपद में देखने को मिला है । मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्हीं सब खतरों को देखते हुए हरिद्वार को कोरोना का केंद्र नही बना सकते हैं इसलिए कावड़ यात्रा को स्थगित किया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस कोरोना में जीवन का सुरक्षित रहना जरूरी है … इसलिए लोग जरूरी एहतियात बरतें ।

           
error: कॉपी नहीं होगा!