चिकित्सालयों में बढ़ रही समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने स्वास्थ्य महानिदेशक को सौंपा ज्ञापन

497 views          

टीकाकरण से लेकर सभी स्वास्थ्य चिकित्सालयों में बढ़ रही समस्याओं को जनहित मे दूर किया जाए – पूर्व विधायक राजकुमार

देहरादून

जिस प्रकार कोरोना महामारी के चलते देश की दशा हुई है
वह बहुत ही दुखद है और अभी तक देश इस महामारी से उभरा नहीं है तथा स्वास्थ्य चिकित्सालयों मे बढ़ती समस्याओं व टीकाकरण में लापरवाही को लेकर आज अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ स्वास्थ्य महानिदेशक को ज्ञापन सौंपा और उक्त विषय पर जल्द कार्रवाई करने की मांग करी।

ज्ञापन मे पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है तथा तीसरी वेव की जल्द आने की भी आशंका है ऐसे में टिकाकरण की गति जहां तीव्र होनी चाहिए थी वहीं लोगों को टीका लगाने में ही भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । सरकार द्वारा टीकाकरण में लापरवाही की जा रही है लागों को आनलाईन स्लोट नहीं मिल पा रहे हैं और कई ऐसे भी मामले सामने आ रहें है जिसमें बहुत से लोग आनलाईन स्लॉट बुक करके भी समय पर नहीं पहुंच पाए परन्तु उनकी जगह किसी और को टिका लगाने की वजह उनका स्थान खाली छोड़ दिया गया जो की इस महामारी में समय की बर्बादी है तथा 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु वालों के टीकाकरण के दूसरे डोज की गति को तीव्र किया जाए ताकि उन्हें जल्द कोविड से सुरक्षा प्रदान हो और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि इस आनलाईन प्रोसेस के अलावा भी क्षेत्रों में टीकाकरण के कैंप लगाए जाए ताकि जो आनलाईन आवेदन नहीं कर सकते उन्हें परेशानियों का सामना ना करना पड़े तथा कोरोना महामारी से बचाव के लिए शीघ्र टीकाकरण की गति को तीव्र किया जाए।

उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धित घोषणाएं की गयी थी उसमें से कोई भी ठीक प्रकार से कारगर नहीं हो पायी है और जिला देहरादून में प्रत्येक वार्डो एवं ग्राम सभाओं में हेल्थपोस्ट खोला जाए जिससे समस्त स्टाफ घर-घर जाकर क्षेत्रवासियों को कोरोना एवं डेंगू जैसी बीमारियों की जानकारी दे तथा जरूरतमंदों को निशुल्क दवाईयां दे।चिकित्सालय में डॉक्टरों, वार्ड बाय, नर्सिग स्टाफ व सफाई र्कमचारियों कि कमी की पूर्ति की जाए ताकि मरीजों की ठीक प्रकार से देख भाल हो सके और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि समस्त चिकित्सालय में सफाई का ध्यान नहीं दिया जा रहा है । जगह जगह गंदगी है आस पास एवं शौचालय में छिडकाव और सफाई करवाई जाए और सभी चिकित्सालय परिसर में मरीजों के लिए साफ पेय जल की व्यवस्था करवायी जाए और साथ ही उपनल के माध्यम से लगे सभी कर्मचारियों को पक्का किया जाए तथा कई चिकित्सालयों मे रिक्त पद पड़े हैं उन पर भर्ती की जाए और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि इन समस्याओं का जल्द निवारण करें अन्यथा हमें जनता के साथ जनहित में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा l

प्रतिनिधिमंडल मे महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मीकि, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र खन्ना, नीरज नेगी, पार्षद निखिल कुमार, राहुल रॉबिन पंवार, मंजुला तोमर, विकास नेगी आदि मौजूद थे l

About Author

           

You may have missed