देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 446 मामले सामने आए हैं, जबकि 23 संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं अस्पतालों की ओर से बैकलॉग मौत के आंकड़े भेजे जाने का सिलसिला जारी है। आज 12 बैकलॉग के आंकड़े भेजे गए हैं। आज कुल मौत के आंकड़ों में 35 मौतों का आंकड़ा जुड़ा है। अब तक प्रदेश में कुल 6,699 लोगों की जान जा चुकी है।
प्रदेश में आज 1,580 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 16,125 रह गई है। प्रदेश में अब तक 3 लाख 34 हजार 024 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 5 हजार 239 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 161 रह गई है। वहीं आज 31,185 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
आज जिलेवार आंकड़े:
- अल्मोड़ा 07
- बागेश्वर 06
- चमोली 23
- चम्पावत 04
- देहरादून 121
- हरिद्वार 67
- नैनीताल 25
- पौड़ी 20
- पिथौरागढ़ 61
- रुद्रप्रयाग 09
- टिहरी 54
- उधमसिंह नगर 26
- उत्तरकाशी 23
वहीं प्रदेश में 199 ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 47 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
More Stories
सड़क हादसा : अनियंत्रित ट्रक ने मारी कई वाहनों को टक्कर, यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित दो की मौत, मुख्यमंत्री धामी समेत तमाम नेताओ ने किया शोक व्यक्त
एसएसपी देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड, 40 लड़के व 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए धर दबोचा
मुख्यमंत्री धामी ने हाथीबड़कला स्थित मॉल में भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का किया अवलोकन, गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है फ़िल्म