देहरादून : उत्तराखंड में सोमवार को एक बार फिर से कोरोना का कहर बरपा। सोमवार को प्रदेश भर में कोरोना के 2160 मामले सामने आए वहीं 24 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई जो की चिंताजनक है। वहीं बता दें कि आज 532 लोग आज ठीक होकर घर गए। बता दें कि देहरादून में 649 मामले आए तो वहीं हरिद्वार 461,नैनीताल 322,पौड़ी 114,उधम सिंह नगर में 224 केस आये है। राज्य में 18864 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है। देहरादून समेत कई जिलों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए। बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना के कहर को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। देहरादून में शनिवार और रविवार को सप्ताहिक बंदी की गई है।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता