देहरादून: राज्य में कोरोना के मामलों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना के ये दूसरी लहर काफी तेजी से फैल रही है। जानकारों के मुताबिक यह पहली लहर के मुकाबले 70 प्रतिशत अधिक तेजी से फैल रही है। जिसका असर भी नजर आ रहा है। उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह में ही कोरोना के आंकड़ों ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की एक्टिव मामले 17293 तक जा पहुंचे। जबकि पहले यह आंकड़ा बेहद कम रह गया था।
आज भी राज्य में 2630 मामले सामने आए हैं। कोरोना से मौत के मामले भी अब तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना से आज 12 मौतें हो गई। अब तक 1868 मौते हो चुकी हैं। कोरोना का कुल आंकड़ा 124033 के पार पहुंच गया है। सैंपल पाॅजिटिविटी रेल बढ़ कर 3.72% प्रतिशत हो गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना कितनी तेज गति से फैल रहा है।
More Stories
धोबी घाट के जंगलों में अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
उत्तराखंड के वन महकमे में भी बड़े पैमाने पर तबादले
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों की ली बैठक,दिये अहम दिशा निर्देश, आँगनवाड़ी बहनों की समस्याओं का जल्द करें निस्तारण, आंगनवाड़ी विभाग की रीढ़:-रेखा आर्या