यूट्यूबर बाबी कटारिया ने गिरफ्तारी के डर से कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए दिया प्रार्थना पत्र, पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए बिछाया जाल, कोर्ट नही पहुंचा कटारिया

आत्मसमर्पण का प्रार्थना पत्र देकर कोर्ट नहीं पहुंचा यूट्यूबर बाबी कटारिया

देहरादून

किमाड़ी रोड पर सड़क के बीचोंबीच कुर्सी-टेबल लगाकर शराब पीने के आरोपित यूट्यूबर बाबी कटारिया ने गिरफ्तारी के डर से कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन वह कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हुआ। मंगलवार को दोपहर तीन बजे तक पुलिस की एक टीम कोर्ट में बाबी का इंतजार करने के बाद लौट गई। हालांकि, शाम पांच बजे तक पुलिस के कुछ जवान कोर्ट के आसपास चक्कर लगाते रहे।
पिछले दिनों गुरुग्राम (हरियाणा) के यूट्यूबर बाबी कटारिया (Youtuber Bobby Kataria ) का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह बीच सड़क पर शराब पीते और खतरनाक ढंग से बुलेट चलाते हुए नजर आ रहा है। यह वीडियो देहरादून में कैंट कोतवाली अंतर्गत किमाड़ी रोड का बताया जा रहा है।
मामला जब पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के पास पहुंचा तो उन्होंने पुलिस को बाबी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश किए। इस पर कैंट कोतवाली में बाबी के खिलाफ 11 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया।
कैंट कोतवाली पुलिस ने बाबी कटारिया को नोटिस भेजकर 14 अगस्त को बयान देने के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं आया।
18 अगस्त को कैंट कोतवाली पुलिस ने कोर्ट से बाबी का गैर जमानती वारंट हासिल किया और 21 अगस्त को उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम गुरुग्राम स्थित उसके घर भेजी गई, लेकिन वह नहीं मिला।
इसी बीच बाबी की ओर से उनके अधिवक्ता ने आत्मसमर्पण करने के लिए एसीजेएम द्वितीय संजय सिंह की न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया।
केस के संबंध में कोर्ट ने कैंट कोतवाली से रिपोर्ट मांगी, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट उपलब्ध कराई।

बाबी कटारिया के आत्मसमर्पण की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस 12 बजे ही कोर्ट परिसर में पहुंच गई। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी की। एलआइयू व एसओजी की टीम चारों तरफ तैनात थी। कोर्ट में आने-जाने वाले हर किसी पर पुलिस की पैनी नजर थी। तीन बजे जब पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली कि आरोपित बाबी कटारिया नहीं आ रहा है, तो इसके बाद कुछ फोर्स हटा दी गई। जबकि कोर्ट बंद होने तक कुछ पुलिसकर्मी नजर रखने के लिए वहीं तैनात थी।
बता दे कि बॉबी कटारिया 23 जुलाई को देहरादून आया था। यहां वह अपने मित्र गौरव खंडेलवाल के साथ ठहरा था। खंडेलवाल के साथ वह 25 जुलाई को किमाड़ी मार्ग पर घूमने गया था।
जांच में पता चला कि उसने वहां पर न सिर्फ शराब पी बल्कि उतावलेपन में मोटरसाइकिल भी दौड़ाई। दोनों ओर ट्रैफिक भी रोका गया था। बता दें कि कटारिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता है। वह बॉडी बिल्डर है और एक प्रोटीन उत्पाद का ब्रांड एंबेसडर भी है।

इन धाराओं में हुआ मुकदमा

आईपीसी 342 : रास्ता रोकना
आईपीसी 336 : उतावलेपन में ऐसी हरकत करना, जिससे दूसरों की सुरक्षा को खतरा हो।
आईपीसी 290 : सार्वजनिक उपद्रव।
आईपीसी 510 : नशे की हालत में किसी सार्वजनिक स्थान पर जाना।
67 आईटी एक्ट : इंटरनेट पर ऐसी सामग्री प्रसारित करना, जो समाज के लिए गलत हो।

About Author

You may have missed