पौड़ी : 2022 विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां नजर आने लगी हैं। जहां भाजपा ने चुनावी रणनीति को देखते हुए राज्य में नेतृत्व परिवर्तन ही कर डाला। वहीं, कांग्रेस भी जनता के बीच जाकर सरकार की नाकामियों और कांग्रेस कार्यकाल में हुए विकास कार्यों व योजनाओं की जानकारी जनता को दे रही है।
इसीको देखते हुए 1 दिन पहले श्रीनगर में ऐतिहासिक रैली निकाली गई, जिसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, गणेश गोदियाल समेत तमाम बड़े नेता शामिल हुए। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से अपनी दावेदारी पेश कर रहे नेताओं ने भी दम दिखाया।
रैली के दौरान चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रदेश सचिव युवा नेता कविंद्र इष्टवाल ने भी दमखम दिखाया। उनके साथ बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने भी यह साबित कर दिया कि कविंद्र इष्टवाल ही चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र से सबसे दमदार और प्रबल दावेदार हैं।
उनके काफिले में 50 से अधिक गाड़ियां शामिल थी। उनके समर्थन में चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र से श्रीनगर रैली में करीब 500 से अधिक लोग पहुंचे थे। कविंद्र इष्टवाल ने कहा कि भाजपा ने राज्य का विकास पूरी तरह से चौपट कर दिया है। उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सीएम का चेहरा बदल दिया।
युवा नेता कविंद्र इष्टवाल ने कहा कि चेहरा बदलने से भाजपा के पाप धुलने वाले नहीं हैं, जिस तरह से पिछले 4 सालों में राज्य के विकास को पूरी तरह ठप कर दिया गया। उससे जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि लोग परिवर्तन का मन बना चुके हैं। 2022 में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्होंने चौबट्टाखाल विधानसभा से रैली शामिल होने पहुंची महिलाओं, युवाओं और श्रेष्टजनों का आभार जताया।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान