देहरादून: आज विश्व भर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है। इस के तहत आज उत्तराखंड में भी पांच लाख से अधिक लोगों ने तंबाकू मुक्त उत्तराखंड की शपथ ली। इसी के तहत आज देहरादून के दून मेडिकल कालेज में एक मुख्या कार्यक्रम आयोजित किया गया। दून मेडिकल कालेज में आयोजित कार्यक्रम में अंडमान निकोबार के उप राज्यपाल एडमिरल डीके जोशी भी शामिल हुए।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत, चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति डा हेमचंद्र पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद मुख्य अतिथि ने छात्रों, फैकल्टी और अन्य लोग को तंबाकू से दूर रहने की शपथ दिलाई। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मुख्य अतिथि एडमिरल डीके जोशी ने कार्यक्रम की थीम ‘आओ गांव चलें, उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें’ बताई।
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़