देहरादून
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेशभर के ठेकेदारों ने कार्य बहिष्कार किया हुआ है और इसकी के चलते प्रदेश के विकास कार्य भी बाधित हो रहे है। इसी कड़ी में आज ठेकेदारों का एक प्रतिनिधि मंडल कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। ठेकेदारों का कहना था कि सरकार बड़े-बड़े टेंडर निकाल रही है जोकि बाहर की कंपनियों को दिए जा रहे है जिससे कि प्रदेश के छोटे ठेकेदारो को कार्य नही मिल रहा है जिससे उनके आगे रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ठेकेदारों के कहना था कि पहाड़ के लोगों का मुख्य व्यवसाय ठेकेदारी ही है और यदि उन्हें कार्य नही मिलता तो पहाड़ में पलायन बढेगा। ठेकेदारों का कहना की वे सभी कैबिनेट मंत्रियों से मिलकर अपनी बात उनके आगे रख रहे है जिससे कि सरकार उनकी परेशानियों को समझ कर बड़े टेंडरों को छोटा करे जिससे कि छोटे ठेकेदारों को रोजगार मिल सके। ठेकेदारों ने ये भी कहा कि आगे चारधाम यात्रा भी शुरू होने वाली है यदि सरकार उनकी मांग पर कोई गौर नही करती तो इसका असर यात्रा पर भी पड़ेगा। ठेकेदारों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नही होती तो वे अपने आंदोलन को और अधिक तेज करेंगे।
More Stories
डीएम बने असहाय;निर्धन बच्चों के मामा, 3 निर्धन बेटियों काजल ;रागनी; प्रीति को स्कूल में दिलाया दाखिला, शिक्षा ही बच्चों का भविष्य संवार सकती है-डीएम
भाजपा ने प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने प्रदान की 136.68 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति