देहरादून
आज दिनांक 04.07.2024 को कोतवाली डोईवाला पर रेलवे स्टेशन डोईवाला द्वारा सूचना दी गयी कि डोईवाला कांसरो के बीच गेट नं0-27 सी के पास एक अज्ञात महिला शताब्दी एक्सप्रेस के सामने आ गयी, जिससे एक्सीडेंट हो जाने के कारण उक्त महिला गम्भीर रुप से घायल हो गयी। उक्त सूचना पर कोतवाली डोईवाला से तत्काल पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। डोईवाला पुलिस व जीआरपी डोईवाला द्वारा उक्त महिला को गम्भीर घायल अवस्था मे डोईवाला चिकित्सालय भेजा गया, जहां दौराने उपचार महिला की मृत्यु हो गयी। जानकारी करने पर मृतका की शिनाख्त श्रीमती पूजा नेगी पत्नी विरेन्द्र सिंह नेगी निवासी शिव विहार चांदमारी डोईवाला जनपद देहरादून उम्र-23 वर्ष के रुप में की गयी। मृतका के परिजनो को सूचित कर दिया गया है, नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
IMA की 155 वीं पासिंग आउट परेड में 35 विदेशी कैडेट समेत 491 कैडेट बने सैन्य अधिकारी, नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल ने ली परेड की सलामी
दून पुलिस ने स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर पढाया जागरूकता का पाठ, नशे के दुष्प्रभावों, साइबर अपराधों, बच्चों तथा महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों एवं यातायात के नियमों के सम्बन्ध में दी जानकारी
उत्तराखंड आयुष नीति- 2023 के बेहतर इंप्लीमेंटेशन के संबंध में भी की गई चर्चा, परंपरागत आयुष ज्ञान और मेडिसिन को टेस्टिंग प्रक्रिया के अंतर्गत लाने की आवश्यकता बताई