हिमालय दिवस के उपलक्ष में वेबिनार “द हिमालय एंड नेचर” का आयोजन, हिमालय की रक्षा के लिए उचित कदम उठाने होंगे–प्रोफेसर तिवारी

809 views          

लंढौरा

चमन लाल महाविद्यालय, लंढौरा में हिमालय दिवस के उपलक्ष में वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा एक वेबिनार “द हिमालय एंड नेचर” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा , प्राचार्य, डॉ सुशील उपाध्याय के संरक्षण में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की आयोजक डॉ ऋचा चौहान, प्रभारी ,वनस्पति विज्ञान विभाग रही। डॉ ऋचा चौहान ने विशेष वक्ता प्रोफेसर ललित मोहन तिवारी ,डीएसबी केंपस, कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल ,का स्वागत किया । प्रोफेसर तिवारी ने बताया कि हिमालय का महत्व प्राचीन काल से रहा है। हिमालय पर ही भगवान शिव का निवास है ,गंगा, यमुना ,गंगोत्री जैसी पवित्र नदियां हिमालय से ही निकलती है, लेकिन मनुष्य के द्वारा पर्यावरण को हानि पहुंचाने से हिमालय में भूकंप और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है । हमें हिमालय की रक्षा के लिए उचित कदम उठाने चाहिए । भारत की जलवायु को निर्धारित करने में भी हिमालय की महत्वपूर्ण भूमिका है, हिमालय पर्वत एक बैरियर की तरह काम कर रहा है, जिसने पौधौ की बहुत सी इनवेसिव प्रजातियों को संभाले रखा है। अंत में प्रोफेसर तिवारी ने हिमालय बचाओ पर सभी छात्र -छात्राओं को शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के अंत में वेबिनार की संचालिका अनुराधा सैनी (एमएससी बॉटनी) एवं विभा चौधरी ( एमएससी बॉटनी) ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

About Author

           

You may have missed