लंढौरा
चमन लाल महाविद्यालय, लंढौरा में हिमालय दिवस के उपलक्ष में वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा एक वेबिनार “द हिमालय एंड नेचर” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा , प्राचार्य, डॉ सुशील उपाध्याय के संरक्षण में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की आयोजक डॉ ऋचा चौहान, प्रभारी ,वनस्पति विज्ञान विभाग रही। डॉ ऋचा चौहान ने विशेष वक्ता प्रोफेसर ललित मोहन तिवारी ,डीएसबी केंपस, कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल ,का स्वागत किया । प्रोफेसर तिवारी ने बताया कि हिमालय का महत्व प्राचीन काल से रहा है। हिमालय पर ही भगवान शिव का निवास है ,गंगा, यमुना ,गंगोत्री जैसी पवित्र नदियां हिमालय से ही निकलती है, लेकिन मनुष्य के द्वारा पर्यावरण को हानि पहुंचाने से हिमालय में भूकंप और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है । हमें हिमालय की रक्षा के लिए उचित कदम उठाने चाहिए । भारत की जलवायु को निर्धारित करने में भी हिमालय की महत्वपूर्ण भूमिका है, हिमालय पर्वत एक बैरियर की तरह काम कर रहा है, जिसने पौधौ की बहुत सी इनवेसिव प्रजातियों को संभाले रखा है। अंत में प्रोफेसर तिवारी ने हिमालय बचाओ पर सभी छात्र -छात्राओं को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के अंत में वेबिनार की संचालिका अनुराधा सैनी (एमएससी बॉटनी) एवं विभा चौधरी ( एमएससी बॉटनी) ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
More Stories
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित
सचिव शैलेष बगोली ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के दिए निर्देश