देहरादून
दिनांक 20.09.23 को वादी फरद सिद्दकी पुत्र मौ0 अरशद सिद्दकी निवासी लोवर अधोईवाला निकट वाटर टैंक रायपुर रोड, डालनवाला देहरादून द्वारा थाना कोतवाली नगर में सूचना दी गयी की रात्री में उनकी राज प्लाजा स्थित मोबाइल दुकान का ताला तोडकर अज्ञात चोर द्वारा दुकान में रखे आईफोन, चार्जर आदि चोरी कर लिये गये हैं। सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर तत्काल मु0अ0सं0 425/23 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 24/09/23 की सांय RGM प्लाजा चकराता रोड से घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त विशाल थापा को चोरी के कुल 08 आईफोन, चार्जर आदि के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी सं0 UK07FC2055 भी बरामद की गयी।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
विशाल थापा पुत्र रमेश थापा हाल निवासी किरायेदार अशोक गुरुंग गुच्चुपानी फ्लैट, ओरियाना के पास थाना गढी कैन्ट, देहरादून मूल पता ग्राम बिरनाड, थाना त्यूनी, जिला देहरादून, उम्र 20 वर्ष।
*बरामदगी*
01- 08 आईफोन (कीमत पांच लाख रुपये)
02- घटना में प्रयुक्त स्कूटी सं0 UK 07 FC 2055
*पुलिस टीम*
01- व0उ0नि0 प्रदीप रावत कोतवाली नगर
02- उ0नि0 आशीष रावत, चौकी प्रभारी धारा
03- उ0नि0 विजय प्रताप
04- का0 धीरेन्द्र
05- का0 आशीष शर्मा, *( SOG )*
More Stories
आवास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने आवास से संबंधित निवेशकों के साथ की बैठक, 10 हजार 500 करोड़ रूपये के निवेश से संबंधित एमओयू किये साझा
विभिन्न परिक्षा मे सम्मलित होने वाले अभ्यर्थियों को पुलिस ने दी बडी राहत,रूट डाइवर्ट के दौरान मिलेगी छूट,एसएसपी ने सभी सभी उच्च अधिकारियो और थाना प्रभारियो को जारी किये निर्देश, कोई परेशानी होने पर 112 पर काल कर पा सकते है राहत
जिलाधिकारी सोनिका ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी को लेकर देर शाम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को चौक चौबंद रखने के दिए निर्देश