त्यूनी/ चकराता
थाना त्यूनी के रायगी रोड पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक अल्टो K10 वाहन संख्या UK07 DZ 2955 जो ग्राम छुमरा से त्यनी की तरफ आ रहा थी, जो ग्राम रायगी के पास अनियंत्रित होकर सड़क से करीब तो 200 मीटर नीचे गिरी, घायलों वह मृतकों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस द्वारा निकाला गया। वाहन में कुल वाहन में 5 लोग सवार होने बताए गए, जिसमें तीन व्यक्ति घायल हैं,तथा दो की मृत्यु हो गई जिसमे एक नाबालिग भी शामिल है। घायलों मै दो नाबालिग सहित 3 लोग है शामिल है।
*घायल*
चालक 1- दीवान सिंह s/o जुंकरू उम्र 40 वर्ष,
2- रितिक चौहान पुत्र दीवान सिंह उम्र 16,
3- नक्क्ष चौहान पुत्र चंदन सिंह उम्र 6 वर्ष, सभी निवासी गण ग्राम छुमरा
*मृतको के नाम पता*
1- चंदन पुत्र पदम सिंह उम्र 30 वर्ष
2- बंटी पुत्र दीवान सिंह उम्र 14 वर्ष दोनों निवासी ग्राम छुमरा
मृतकों को मोर्चरी भेजा जा रहा है व घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल त्यूणी भेजा गया है। मौके पर मौजूद मृतकों का पंचायत नामा कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी
More Stories
सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 21 व्यक्तियों को लाया गया थाने
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश, नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर दिया जाए प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के तहत लाभार्थियों को सिलेंडर भरने के लिए धनराशि डी.बी.टी. के माध्यम से दी जाएगी