प्रेस विज्ञप्ति
प्रेमनगर में वैभव वालिया ने निकाली देहरादून जगाओ पदयात्रा
पदयात्रा के दौरान भाजपा पर जमकर बरसे वैभव वालिया
देहरादून
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने आज रविवार को प्रेमनगर में अपार जनसमूह के साथ पदयात्रा निकाली I पदयात्रा में वैभव वालिया के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब भाजपा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहा था और कैंट क्षेत्र में वैभव वालिया को अपना विधायक चुनने को लेकर जोरदार नारेबाजी भी क्षेत्रवासी कर रहे थे I
कांग्रेस पार्टी द्वारा संचालित जन जागरण अभियान के तहत वैभव वालिया की यह देहरादून जगाओ पदयात्रा प्रेम नगर स्थित मोहनपुर बिजली दफ्तर से प्रारंभ हुई जो कि विभिन्न मार्गो से होकर जनसंपर्क करती हुई आगे बढ़ी I यात्रा में जहां वैभव वालिया जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लग रहे थे, वही भाजपा विरोधी नारे भी क्षेत्रवासी लगा रहे थे I यात्रा के दौरान क्षेत्रवासियों में वैभव वालिया का जोश और जुनून एवं हौसले को देखने और सुनने के लिए काफी उत्साह देखा गया I भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री वैभव वालिया के नेतृत्व में निकली विशाल पदयात्रा व जनसंपर्क के दौरान अपार समर्थन लोगों का वैभव वालिया को मिल रहा था और जगह जगह फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया I
इस दौरान वैभव वालिया ने कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र वर्षों से उपेक्षा का शिकार होता चला आ रहा है जिससे क्षेत्र की जनता परेशान है और उसका भाजपा से पूरी तरह से विश्वास उठ गया है वैभव वालिया ने कहा कि कैंट क्षेत्र की जनता का जिस तरह से आशीर्वाद तथा सहयोग उनको मिल रहा है वह मेरे लिए गर्व की बात है I उन्होंने विश्वास दिलाया कि जनता के सहयोग से वे क्षेत्र के विधायक बनते हैं तो निश्चित रूप से वे कैंट विधानसभा को मॉडल विधानसभा बनाएंगे और क्षेत्र में प्राथमिकता के तौर पर एक विश्वविद्यालय की स्थापना, एक बड़े सरकारी चिकित्सालय की स्थापना कराने के साथ ही पानी की समस्या के स्थाई समाधान तथा अन्य मूलभूत समस्याओं का समाधान कराएंगे I वैभव वालिया ने क्षेत्रवासियों को यह आश्वासन भी दिया कि भाजपा ने जिस तरह से उपेक्षा क्षेत्रवासियों की कदम कदम पर की, वह अब होने नहीं देंगे और क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य कराने के साथ ही प्रत्येक जन समस्या का समाधान कराएंगे I उन्होंने कहा कि विधायक निधि को ऑनलाइन किया जाएगा, ताकि जनता जान सके कि विधायक निधि विकास कार्यों पर कितनी खर्चा हुई है I
पदयात्रा में वैभव वालिया जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों के अलावा भाजपा द्वारा दी गई कमरतोड़ महंगाई के विरोध में जोरदार नारे लग रहे थे I प्रेम नगर में आयोजित की गई इस पदयात्रा की मुख्य विशेषता यह थी कि पदयात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी वैसे वैसे लोगों का समर्थन वैभव वालिया को विधायक संबोधित करते हुए मिल रहा था I इस दौरान प्रेम नगर कांग्रेस कमेटी के मोहित ग्रोवर ने कहा कि कैंट क्षेत्र में अब कांग्रेस का राज चलेगा और भाजपा का सूपड़ा साफ आगामी विधानसभा चुनाव में किया जाएगा I
इस अवसर पर उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से प्रेम नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित ग्रोवर, प्रेम नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पुंज, यीशु वासन, श्रीमती मंजू थापा, तरुण चक्रवर्ती, सरोज भाटिया, गुरु वचन दुग्गल, अखिल कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश बाली, कांग्रेस के महानगर महासचिव हरपाल सिंह पाली, वार्ड दो के अध्यक्ष अनु शर्मा, राहुल तलवार, दीपक नरूला, मंजू चौधरी, श्रीमती अनु शर्मा, विष्णु जोशी, संजीव जुयाल, वार्ड 3 के अध्यक्ष सुनील कुमार, ई रिक्शा यूनियन प्रेम नगर के प्रधान दीपक कुमार, राजीव नेगी, कुलदीप नरूला, मोनू पोखरियाल, अरविंद, मनोज गुप्ता, सचिन भाटिया, साकेत लूथरा, प्रियांशु शर्मा, राजेश कुमार ,जितेंद्र कुमार आदि शामिल रहे I
More Stories
भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
एसटीएफ ने 1 वन्य जीव तस्कर को 2 लेपर्ड की खाल के साथ उत्तरकाशी जनपद के पुरोला से किया गिरप्तार
सीएम धामी की पहल से उत्तराखंड में नेशनल गेम्स पर असमंजस दूर हुआ, मुख्यमंत्री ने दिल्ली पहुंचकर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष के सामने रखा पूरा मामला, अब 38वें नेशनल गेम्स के साथ उत्तराखंड में ही होंगे विंटर नेशनल गेम्स