देहरादून
टीकाकरण में हो रहे पक्षपात को लेकर आज अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा व कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौपा l
ज्ञापन में कहा गया कि कोरोना महामारी के चलते देश की दशा बहुत ही दुखद स्थिति में है और टीकाकरण में कमी होने के कारण जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है । ऑनलाइन प्रोसेस में भी बहुतों को स्लाॅट नहीं मिल पा रहे हैं जिस कारण टीकाकरण बहुत ही धीमी गति से हो रहा है तथा अधिकतर 18 से 44 वर्ष की आयु वालों को वैक्सीन नहीं लग पाई है और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि टीकाकरण में भी पक्षपात किया जा रहा है जो कि निन्दनीय है भाजपा के पार्षदों को वैक्सीनेशन कैंप लगाने की अनुमति प्रदान की जा रही है परन्तु अन्य पार्षदों को वैक्सीनेशन कैंप लगवाने की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है जो कि भ्रष्टाचार से कम नहीं है तथा अपना प्रचार करने हेतु वैक्सीनेशन कैंपों में भाजपा पार्टी के बैनर लगाए जा रहे हैं और टोकन दिए जा रहे हैं जो कि संवैधानिक नहीं है तथा बैनर व टोकन हटाए जाए ।
पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि हजारों लोग रोजाना टीकाकरण शिविर मे आवेदन कर अपनी बारी का इन्तेजार करते हैं परन्तु कुछ लोगों को उनसे पूर्व बिना आवेदन के टीका लगा दिया जाता है और इसी के साथ ही टीकाकरण प्रक्रिया को और सरल किया जाए वही वैक्सीन की भारी कमी से जनता को परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है जिस कारण सभी वार्डों में वैक्सीनेशन कैंप लगवाने की अति आवश्यकता है और शिविरों मे पुलिस लगवाई जाए ताकि पुलिस की निगरानी मे ठीक प्रकार से कार्य हो सके। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि जनहित में सभी 100 वार्डों में वैक्सीनेशन कैंप लगवाए जाए तथा टोकन सिस्टम खत्म किया जाए अन्यथा हमे जनहित मे जनता के साथ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा l
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, देवेन्द्र कौर, निखिल कुमार, रवि फुकेला, नवीन कुकरेती आदि मौजूद थे
More Stories
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित
सचिव शैलेष बगोली ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के दिए निर्देश