रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़ी खबर है। यहां बसुकेदार तहसील के बीरों-देवल गांव के एक युवक ने घर के पास ही पेड़ से लटककर जान दे दी। घटना के बाद से घर, परिवार में मातम पसरा हुआ है। बसुकेदार पुलिस चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि युवक संदीप भंडारी अपने घर से बमुश्किल पंद्रह मीटर की दूरी पर एक पेड़ से लटका हुआ मिला। शव को नीचे उतारने के बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा भरा गया। संभावना जताई जा रही है कि युवक द्वारा देर रात्रि को पेड़ पर रस्सी लटकाकर जान दी गई है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक अपने परिवार में चार भाई-बहनों में तीसरा था।
More Stories
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम, 23 हजार निजी व सरकारी स्कूलों और 20 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को खिलाई गई कृमि नाशक दवाई
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट पहुंचे ज्वालापुर, पीठ बाजार में श्री गणपति परिवार द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव में लिया भाग, लोकतंत्र सेनानी और वरिष्ठ पत्रकार मधुकांत प्रेमी के आवास पर भी पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष की मुलाकात
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से नैनीताल में आयोजित माँ नन्दा-सुनन्दा महोत्सव-2024 के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम को किया संबोधित