पौड़ी गढ़वाल के थाना सतपुली में आज सुबह करीब 7:30 बजे पुलिस को एक हादसे की सूचना मिली। बताया गया कि एक वाहन पिकअप महिंद्रा कोटद्वार से पौड़ी की ओर आ रहा था। इस बीच मल्ली सतपुली के पास वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। वाहन सड़क से करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिरा था। सूचना पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल मोके पर पहुचकर कड़ी मशक्कत कर चालक को रेस्क्यू किया गया। तुरंत ही प्राथमिक उपचार हेतु 108 के द्वारा चालक को सतपुली भेज दिया गया। खुशी की बात है कि पुलिस ने क्विक रेस्पॉन्स कर गोल्डन आवर में चालक की जान बचा ली। चालक का नाम रोहित घिल्डियाल है। दुर्घटना के मामले में शुरुआती 1 घण्टा गोल्डन आवर कहलाता है, जो सबसे महत्वपूर्ण होता है। पुलिस को सूचना 7:30 बजे मिली और 8:10 पर घायल 108 से रवाना किया गया। रिस्पांस टाइम पुलिस का सबसे सही रहा है। इसके लिए पुलिस बल व थाना अध्यक्ष का धन्यवाद अदा किया गया।
More Stories
यू.के. भ्रमण रहा सफल, 12500 करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर हुआ करार : सीएम, ब्रिटेन के पर्यटन मंत्री के साथ बैठक में उत्तराखण्ड और ब्रिटेन के बीच पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए कार्ययोजना के लिए बनी सहमति
शहरी विकास विभाग में 226 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विभागीय मंत्री सौंपेंगे जॉइनिंग लेटर
बर्मिंघम में 250 से अधिक व्यवसाइयों से मिले मुख्यमंत्री धामी, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए किया आमंत्रित