हल्द्वानी: हल्द्वानी के तिकोनिया के पास कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। अलग लगने से कपड़ों के शोरूम का सारा सामान जलकर राख हो गए। दमकल विभाग की दो गाड़ियों और कर्मचारी आग बुझाने में जुटे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फायर सर्विस ने जांच शुरू कर दी है।
आग से दुकान का सामान जलकर राख हो गया। फायर सर्विस ने आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि आग शोरूम मुफ्ती में लगी थी, जिससे लाखों के कपड़े जलकर राख हो गए। आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। गनीमत रही कि आग ने आसपास की दुकानों और घरों को अपनी चपेट में नहीं लिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार