हल्द्वानी: हल्द्वानी के तिकोनिया के पास कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। अलग लगने से कपड़ों के शोरूम का सारा सामान जलकर राख हो गए। दमकल विभाग की दो गाड़ियों और कर्मचारी आग बुझाने में जुटे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फायर सर्विस ने जांच शुरू कर दी है।
आग से दुकान का सामान जलकर राख हो गया। फायर सर्विस ने आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि आग शोरूम मुफ्ती में लगी थी, जिससे लाखों के कपड़े जलकर राख हो गए। आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। गनीमत रही कि आग ने आसपास की दुकानों और घरों को अपनी चपेट में नहीं लिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
More Stories
बदरीनाथ मंदिर की छत पर चढ़ाई जाएगी चांदी की परत, एक दानी व्यक्ति ने दिया सरकार को प्रस्ताव
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गौरीकुंड से जंगलचट्टी मार्ग पर पैदल चलकर यात्रियों एवं घोड़ा खच्चरों के लिए की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा