उत्तराखंड में आज कोरोना के 364 नए मामले सामने आये हैं. जबकि दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं 194 मरीज ठीक भी हुए हैं.
कोरोना बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 2, चमोली में 1, चंपावत में 6, देहरादून में 149, हरिद्वार में 118, नैनीताल में 34, पौड़ी में 12, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी में 5, ऊधमसिंह नगर में 31 और उत्तरकाशी में 3 मामला सामने आया है.
वहीँ प्रदेश में अब तक कुल 1,01,275 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमे से 95,649 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके हैं, जबकि 1,721 लोगों की जान जा चुकी है. इस समय प्रदेश में 2404 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
More Stories
चार धाम यात्राः सब कुछ अनुकूल, हर स्तर पर तैयारी तेज, पीएम के ग्रैंड प्रमोशन और बढ़ी हुई यात्रा अवधि से हर कोई उत्साहित
एसएसपी दून ने किया थाना बसन्त विहार का वार्षिक निरीक्षण* *पुलिस कर्मियों को नियमित रूप से क्राइम डिटेक्शन किट, वैपन हैण्डलिंग का अभ्यास करवाने के दिये निर्देश
वारेंटियो के विरुद्ध दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 13 वारेंटियो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार