देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात ये हैं कि आज कोरोना संक्रमण के मामले में अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। इससे पहले प्रदेश में बीते साल 19 सितंबर को सर्वाधिक 2078 मामले आये थे, उसके बाद ये रिकॉर्ड भी बीते कल टूट गया और 2220 नए संक्रमित मिले थे। वहीं आज इन सबसे बढ़कर 2402 संक्रमित मामले सामने आए हैं। आज 17 मरीजों की मौत हुई। जबकि 1080 मरीज ठीक भी हुए हैं।
प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,18,646 हो गई है। जिसमें से 1,00,857 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 1819 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 13,546 सक्रिय मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
आज अल्मोड़ा में 48, बागेश्वर में 19, चमोली में 29, चम्पावत में 52, देहरादून में 1051, हरिद्वार में 539, नैनीताल में 296, पौड़ी में 76, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 17, टिहरी में 39, उधमसिंह नगर में 220 और उत्तरकाशी में 14 मामले सामने आए हैं।
More Stories
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 91.75 लाख की हुई बिक्री