देहरादून: उत्तराखंड में आज रविवार को 1333 कोरोना के नए मरीज आये है। तो वही 243 लोग ठीक हुए हैं। जबकि 08 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही उत्तराखंड राज्य में कोविड से रिकवर परसेंटेज की बात करें तो 89.96 प्रतिशत है। इस समय प्रदेश में 7323 मामले सक्रिय हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज, रुद्रप्रयाग में 5, अल्मोड़ा में 11, बागेश्वर में 8, चमोली में 9, चंपावत में 7, देहरादून में 582, हरिद्वार में 386, नैनीताल में 122 पौड़ी गढ़वाल में 49, पिथौरागढ़ में 2, टिहरी में 44 , उधमसिंह नगर में 104 और उत्तरकाशी में 4 मामले सामने आए हैं।
वहीं अब तक उत्तराखंड में कुल 108812 लोग संक्रमित हो चुके हैं।जिनमे से 97887 लोग ठीक हो चुके हैं। 1760 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित