प्रेमनगर संयुक्त चिकित्सालय का उच्चीकरण मेरी प्राथमिकता : सविता कपूर

देहरादून

कैंट विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती सविता कपूर ने किया प्रेमनगर स्मिथ नगर, शास्त्री नगर, इंदिरापुरम, नेहरू कॉलोनी , गांधीनगर, प्रेमनगर शिवपुरी, सीमाद्वार, गोविंदगढ़ टीचर्स कॉलोनी विभिन्न स्थानों में जनसंपर्क किया और 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।

प्रेमनगर में जनसंर्पक के दौरान कहा कि स्वर्गीय हरबंस कपूर ने प्रेमनगर में अनेको विकास कार्य किये है और प्रेमनगर में ही नही पूरे देहरादून निर्माण में उनका योगदान रहा है । मुझे आज प्रेमनगर शिवपुरी जनसम्पर्क में जाना हुआ लोगो का कपूर साहब के प्रति सम्मान देख कर ऐसा लग ही नही वो हमारे बीच नही है शिवपुरी में हुए हाई टेंशन शिफ्टिंग के कार्य से पूरे क्षेत्र को अनेको समस्याओ से समाधान हुआ है अब हमारी प्राथमिक प्रेमनगर संयुक्त चिकित्सालय का उच्चीकरण है ।
सभी क्षेत्रों में जाना हो रहा है और सभी क्षेत्रों से सकारात्मक भाव देखने को मिल रहे है सब मिलकर पुनः इस सीट को प्रचंड बहुमत से जीतने जा रहे है।

इस अवसर पर उदय सिंह पुंडीर, हरीश कोली ,बबलू बंसल, विजेंद्र थपलियाल, श्री कमलराज, संतोष कोटियाल, सुमित पांडे ,श्री आशीष शर्मा ,पार्षद मीनाक्षी मौर्य, महेंद्र कौर कुकरेजा, तरुण जैन, नातिन कुकरेजा, प्रमोद दत्ता, रेखा निगम, मनोज ठाकुर, विनोद तोमर, सुरेंद्र मास्टर, राधे गुप्ता, गरिमा गुप्ता, संविदा गुरुंग, योगेंद्र नेगी, संजय सिंघल, महेंद्र कौर कुकरेजा, बिना बिष्ट, अमिता सिंह, अंकित अग्रवाल, रमेश काला, मीरा कठैत, आशा भाटी ,अर्चना पुंडीर, रजनी देवी, मीनाक्षी मोर्य, श्रीमती रेनू भाटिया, रजत जयसवाल, अनीता मल्होत्रा मनजीत गुजराल ,श्री विनोद तोमर, खिलाफ सिंह बिष्ट, पप्पन , आकाश शर्मा, गोविंद मोहन ,अर्चना आनंद , ओजस्वी वर्मा, संविदा गुरुंग, योगेंद्र नेगी, संजय सिंघल, महेंद्र कौर कुकरेजा, बिना बिष्ट, अमिता सिंह, अंकित अग्रवाल, रमेश काला, मीरा कठैत, आशा भाटी ,अर्चना पुंडीर, रजनी देवी, मीनाक्षी मोर्य, श्रीमती रेनू भाटिया, रजत जयसवाल, अनीता मल्होत्रा मनजीत गुजराल ,श्री विनोद तोमर, खिलाफ सिंह बिष्ट, पप्पन , आकाश शर्मा, गोविंद मोहन ,अर्चना आनंद , ओजस्वी वर्मा,नीलू साहनीआदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।

About Author

You may have missed