देहरादून
सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में चलाये जा रहे आपरेशन मुक्ति अभियान के तहत देहरादून में गठित ऑपरेशन मुक्ति टीम के द्वारा देहरादून क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न बस्तियों में जाकर शिक्षा से वंचित चल रहे बच्चों के चिन्हिकरण/सत्यापन की कार्यवाही की गयी। इस दौरान टीम द्वारा नई बस्ती कैनाल रोड़, धोरन रोड़, राजपुर एवं रेसकोर्स देहरादून क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन/चिन्हिकरण की कार्यवाही करते हुए शिक्षा से वंचित चल रहे कुल 24 बच्चों को चिन्हित किया गया। चिन्हित किये गये सभी बच्चों का आगामी शिक्षा सत्र के प्रारम्भ होने पर विद्यालयों में दाखिला कराया जायेगा। इस दौरान सम्बन्धित बच्चों के अभिभावकों से मुलाकात कर टीम द्वारा उन्हें शिक्षा के महत्व की जानकारी देते हुए बच्चों को स्कूल भेजने के लिये प्रेरित किया गया।
टीम द्वारा देहरादून क्षेत्रान्तर्गत ऐसी सभी एजेन्सीज, जो घरेलू कार्य हेतु मैन पावर उपलब्ध कराती हैं, उन्हें भी चिन्हित करते हुए उनसे घरेलू कार्यों के लिये उपलब्ध कराये गये व्यक्तियो के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। साथ ही ऐसे सभी व्यक्तियों का भौतिक रूप से सत्यापन करते हुए इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि घरेलू कार्यो के लिये किसी नाबालिग का इस्तेमाल न किया जा रहा हो।
“ऑपरेशन मुक्ति” अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा टीम को भीख मांगने, कूड़ा बीनने, बाल मजदूरी आदि कार्यों में लिप्त एवं शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूली शिक्षा की ओर अग्रसर करते हुये उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
More Stories
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम, 23 हजार निजी व सरकारी स्कूलों और 20 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को खिलाई गई कृमि नाशक दवाई
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट पहुंचे ज्वालापुर, पीठ बाजार में श्री गणपति परिवार द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव में लिया भाग, लोकतंत्र सेनानी और वरिष्ठ पत्रकार मधुकांत प्रेमी के आवास पर भी पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष की मुलाकात
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से नैनीताल में आयोजित माँ नन्दा-सुनन्दा महोत्सव-2024 के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम को किया संबोधित