नयी दिल्ली
उत्तराखंड युद्ध स्मारक शौर्य स्थल के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व सांसद तरुण विजय द्वारा आठ वर्ष पूर्व ” वीर सैनिकों के लिए राखियां ” अभियान जनरल बिपिन रावत के सहयोग से प्रारम्भ किया गया था जिसके अंतर्गत इस वर्ष ढाई लाख राखियां वायुसेना और थल सेना के सीमान्त पर तैनात सैनिकों के लिए भेजी गयीं हैं. उन्होंने वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल चौधरी से भेंट कर वायु वीरों के लिए शुभकामनाएं अर्पित कीं. वायु सेना की ओर से ग्रुप कैप्टेन परम जित सिंह लाम्बा और थल सेना की ओर से ले कर्नल विपिन त्रिपाठी ने राखियां स्वीकार कर उनको सियाचिन, जैसलमेर, तवांग, सिक्किम जैसे सीमान्त क्षेत्रों के क लिए विशेष विमानोपन द्वारा भेजा गया.
तरुण विजय ने कहा कि उनका अभियान अब हजारों गाँवों और नगरों तक फ़ैल गया है और हर स्थान से बहने, छोटे छात्र महीनों पहले राखियां बनाना शुरू कर देते हैं.
जब सीमा पर तैनात जवानों को यह राखियां मिलती हैं तो उनतक देश के करोड़ों लोगों की शुभकामनाएँ उनका मनोबल बढ़ातीं हैं.
इस कार्य में देहरादून के जनजातीय विद्यालय दून संस्कृति स्कूल और तमिलनाडु तक से भरनी विद्यालय करूर , तथा इनके प्रधानाचार्य राम सुब्रमण्यम का बड़ा योगदान रहा है.
More Stories
रायपुर क्षेत्र में एक युवती के साथ गलत काम होने की सूचना, एसएसपी देहरादून ने मामले का लिया संज्ञान सच्चाई रखी सबके सामने,दिए ये निर्देश
रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा राष्ट्रीय “सुदर्शन अग्रवाल मेमोरियल अवार्ड” से सम्मानित
डीएम के निर्देश के बाद राजपुर रोड स्तिथ ओपल लॉज के बेसमेंट में चल रहे अवैध शराब सेवन स्थल को कराया गया बंद, किया 5 लाख का जुर्माना