सरिता डोभाल, एसपी सिटी, देहरादून
देहरादून
शिक्षक के बंद मकान में हुई चोरी का नेहरू कॉलोनी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शिक्षक से ट्यूशन पढ़ने वाली छात्रा ही चोर निकली। महिला छात्रा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
शिक्षक के घर से चोरी हुई लाखों की सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए गए है।
पुलिस के मुताबिक घटना के बाद चोरी के जेवरात झाड़ियों में छिपाकर हरिद्वार चले गए थे। हरिद्वार से वापसी के बाद छिपाए जेवरात ले बेचने की फिराक में थे दोनों पुलिस ने अरेस्ट किया है।
नेहरू कॉलोनी पुलिस ने 12 वी की छात्रा सोनिया के साथ उसके दोस्त अमरपाल को गिरफ्तार किया
है और साथ ही शत-प्रतिशत ज्वेलरी बरामद की गई है। एसपी सिटी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी युवती वादी के यहां ट्यूशन पढ़ती थी और उसे जानकारी मिली थी कि वह शादी में जा रहे हैं। इसके बाद उसने घर में अपने दोस्त के साथ चोरी की योजना बनाई और अलमारी का ताला तोड़कर नगदी और ज्वेलरी चोरी की। युवती ने नगदी अपने अकाउंट में जमा करा दिए और ज्वेलरी को झाड़ी में छुपा दिया। वापस अपने घर जाने के दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
More Stories
लोगो को डरा धमकाकर उनकी जमीन कब्जाने वाले गिरोह को दून पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे, दंपति व उनके पुत्रो सहित 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जाना थराली आपदा के घायलों का हालचाल, एम्स ऋषिकेश में भर्ती घायलों को बेहतर उपचार का दिया भरोसा, कहा, प्रभावित परिवारों के साथ हर कदम पर खड़ी है सरकार
आपदा प्रभावित लोगों को देख सीएम धामी ने रुकवाया काफिला, प्रोटोकॉल तोड़ जनता के बीच पहुंचे सीएम धामी आपदा प्रभावितों की सुनी समस्याएं, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन