त्यूणी
हिमाचल सीमावर्ती बानपुर के पास एक अल्टो कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी।। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।। यह हादसा देहरादून जिले की त्यूणी तहसील के अंतर्गत बानपुर के निकट हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बानपुर रोड पर अचानक एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस कार में चालक को छोड़कर सभी एक ही परिवार के लोग सवार थे। स्थानीय नागरिकों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर बचाव दल के साथ पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया और मृतकों वह घायलों को खाई से मुख्य सड़क मार्ग तक लेकर आए। जहां से सभी को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया। इस घटना में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। मृतकों में चालक जग्गी, परिवार के मुखिया बानपुर निवासी संजय, उनकी पत्नी बबली,पुत्र निखिल, साला जगदीश शामिल है। जबकि उनकी बेटी को गंभीर अवस्था में अस्पताल भर्ती किया गया है। यह घटना सुबह 9:30 बजे की बताई जा रही है।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार