देहरादून
देहरादून के नगर निगम की लापरवाही व सुस्त कार्यप्रणाली किसी से छुपी नहीं है। एक तरफ राजधानी देहरादून के ट्रैफिक से आम जनता को निजात दिलाने व सड़क को चौड़ा करने के लिए नगर निगम व दून पुलिस द्वारा अवैध अतिक्रमण व सड़क के बीचों बीच स्थित पुलिस बूथ को हटा दून के ट्रैफिक को काफी हद तक कम करने के प्रयास किये जा रहे है। वही शहर के मुख्य मार्ग घंटाघर व आढ़त बाजार सहित रेलवे स्टेशन को जाने वाले मार्ग में प्रिंस चौक राजधानी के व्यस्तम चौक में से एक है। दिन के अधिकांश पहर में भारी यातायात से घिरा रहने वाले इस चौक के बीचों बीच स्थित बूथ को नगर निगम द्वारा कल सोमवार को तोड़ा गया था किंतु उसका मलबा वहीं सड़क पर छोड़ दिया गया था। जिस कारण वाहन स्वामियों को भी इस मलबे से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। आज सुबह प्रातः 7 बजे जब यातायात कर्मी विजय प्रसाद रतूड़ी प्रिंस चौक पर ड्यूटी पहुंचे तो उनके द्वारा उस मलबे को सड़क से हटाने के संबंध में कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। किन्तु दो घंटे बीत जाने के बावजूद भी रिस्पांस टीम द्वारा प्रिंस चौक से उक्त मलबा हटाये जाने को कोई कार्यवाही नही की गई। जिसके बाद यातयात संभाल रहे ट्रैफिक कांस्टेबल विजय प्रसाद रतूड़ी द्वारा पास की एक दुकान से खुद बेलचा उठा उस मलबे को हटाया गया। ट्रैफिक कांस्टेबल के इस कार्य की हर कोई तारीफ भी कर रहा है तो वही नगर निगम को आइना भी दिखा रहा है।
More Stories
पुलिस प्रशासन ने मोहर्रम पर जुलूस के दृष्टिगत जारी किया यातायात रुट प्लान
आगामी कावड़ यात्रा/मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, मौलवीओं, सीएलजी मेंबरों के साथ की गई सदभावना गोष्ठी
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री