जोशीमठ: खाद्य सुरक्षा, बाट माप विभाग व अन्य विभागों द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न एवं माल वाहक वाहनों को सुबह 5 बजे से रात्रि दस बजे तक बाजार में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए जाने के खिलाफ शुक्रवार को व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बन्द कर प्रदर्शन किया। व्यापार संघ के अध्यक्ष नैन सिंह भण्डारी के नेतृत्व में पूरे नगर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में कहा गया है कि बिना व्यापार संगठन के पदाधिकारियों को विश्वास में लिए ही व्यापारियों का गलत ढंग से चालान किया गया है। ज्ञापन में माल वाहक वाहनों को सुबह 5 बजे से रात्रि दस बजे तक हेलंग में ही रोके जाने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा गया है कि आखिर व्यापारी अपनी दुकान का सामान कब उतरेगा। व्यापारियों ने कहा कि चारधाम यात्रा चरम पर है लेकिन यात्रा के मुख्य पड़ाव जोशीमठ के व्यापारियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा।
व्यापार संघ के अध्यक्ष नैन सिंह भण्डारी ने कहा कि जोशीमठ मुख्य बाजार व नरसिंह मंदिर लोअर बाजार दोनों यात्रा मार्ग पर हैं लेकिन यात्री वाहनों को एक मिनट के लिए भी रुकने नहीं दिया जा रहा है।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक