देहरादून
चार धाम यात्रा को लेकर सतपाल महाराज ने सचिवालय में महत्वपूर्ण बैठक ली — जिसमें पर्यटन स्वास्थ्य पीडब्ल्यूडी और परिवहन से जुड़े कई अधिकारी भी मौजूद रहे इसके साथ ही अलग-अलग जिलों के जिलाधिकारी और एसएसपी वर्चुअल माध्यम से इस बैठक में जुड़े सतपाल महाराज ने कहा आने वाले यात्री को मास्क लगाना जरूरी है उसके साथ ही जो रोड बाधित होती है उसको लेकर भी सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि वह इसके लिए कुछ प्रयास करें जो गाड़ियां बंद हो जाती है उसको टो करने के लिए व्यवस्था होनी चाहिए जिससे रोडे बाधित ना हो इसके साथ ही टैक्सी ड्राइवर को को भी यह बताया जाए कि वह आने वाले श्रद्धालुओं से किसी प्रकार की बदसलूकी ना करें उनसे झगड़ा ना करें परिवहन विभाग यह ध्यान दें की बसें और रोडवेज टैक्सी बेहतर तरीके से संचालित हो इसके साथ ही स्वास्थ्य की भी सुविधाएं अच्छी होनी चाहिए आने वाले यात्रियों को खाने पीने की समस्याएं ना हो इसके लिए भी सभी को निर्देश किया गया है हमारी चार धाम की यात्रा इस बार भव्य तरीके से चलने वाली है और उसको सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है जहां मार्ग बाधित होते हैं वहां पर जेसीबी
की व्यवस्था की जाए और ये सुनिश्चित किया जाए की किसी भी कीमत पर यात्रा प्रतिबंधित नही होगी ।
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़