देहरादून
उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर,
6 IAS और 11 पीसीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर,
आईएएस हरीश चंद्र सेमवाल से उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधमसिंह नगर हटाया गया, नई जिमेदारी निदेशक सेवा योजन हल्द्वानी की मिली
आईएएस अभिषेक रुहेला को जिला अधिकारी उत्तरकाशी से हटाकर उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधमसिंह नगर बनाया गया,
आईएएस मेहरबान सिंह बिष्ट को अपर सचिव गन्ना चीनी प्रबंधक निदेशक से हटाकर जिला अधिकारी उत्तरकाशी बनाया गया,
आईएएस सुश्री रवनीत चीमा से अपर सचिव कृषि एवं किस कल्याण का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया, अपरसचिव पशुपालन मत्स्य विभाग की मिलेगी जिम्मेदारी,
आईएएस विशाल मिश्रा को सीडीओ उधम सिंह नगर से हटाकर सीडीओ टिहरी गढ़वाल बनाया गया,
आईएएस मनीष कुमार को सीडीओ टिहरी से हटाकर सीडीओ उधामसिंह नगर बनाया गया,
पीसीएस ट्रांसफर —
मोहन सिंह बर्निया से सचिव मसूरी विकास प्राधिकरण का पदभार हटाया गया , अपर आयुक्त आबकारी बनाया गया,
जय भारत सिंह से उपायुक्त गन्ना काशीपुर तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन का अतिरिक्त पदभार हटाया गया, संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एव नगर विकास प्राधिकरण देहरादून की मिली जिमेदारी,
पंकज कुमार उपाध्याय से नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी का चार्ज हटाया गया एम डी केएमबीएन की नई जिम्मेदारी मिली,
सुश्री युक्ता मिश्रा डिप्टी कलेक्टर पौड़ी के पद से हटाई गई, उप सचिव उत्तराखंड सूचना आयोग देहरादून के जिम्मेदारी मिली,
कोस्तुभ मिश्रा को सचिव जिला विकास प्राधिकरण उधमसिंहनगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया,
अबज् प्रसाद बाजपेयी को एम डी केएमवीएन से हटाकर सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी की जिमेदारी मिली,
रीचा सिंह सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी से हटाकर अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी बनाया गया,
कुश्म चौहान को संयुक्त सचिव एमडीडीए से हटाकर डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया,
तुषार सैनी को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल बनाया गया,
सुश्री कुमकुम जोशी को डिप्टी कलेक्टर देहरादून बनाया गया,
चंद्रशेखर को डिप्टी कलेक्टर चमोली बनाया गया,
भगत सिंह फोनिया को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग बनाया गया,
More Stories
देहरादून में नामी खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, एक नामी शिक्षण संस्थान के किचन से भी लिए सैपल, नोटिस जारी, मानकों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई– डा. आर. राजेश कुमार
डोर टू डोर कूडा एकत्रणीकरण में कार्य कर रही कम्पनीयो पर सख्त हुये नगर आयुक्त , दी कठोर चेतावनी
जिलाधिकारी सविन बंसल पहुंचे जिला अस्पताल,आम नागरिक की तरह लाईन में लगकर बनवाया अपना ओपडी पर्चा, चिकित्सालय में मचा हड़कंप, व्यवस्थाएं दुरस्त करने के दिये निर्देश