देहरादून। गैरसैंण में आम बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीन बड़ी घोषणाएं अपने बजट भाषण के समापन पर की है। सबसे बड़ी घोषणा गैरसैंण को कमिश्नरी बनाए जाने की मुख्यमंत्री ने की है, जिसमें रूद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर अल्मोड़ा जिला को शामिल किया जाएगा।
वहीं दूसरी बड़ी घोषणा नई नगर पंचायतों को लेकर मुख्यमंत्री ने की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो भी नई नगर पंचायते बन रही हैं उनके लिए एक – एक करोड़ रुपए की धनराशि का प्रावधान किया जाएगा।
साथ ही ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को मास्टर प्लान के तहत विकसित किए जाने की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। गैरसेण को कमिश्नरी घोषित किए जाने के बाद उत्तराखंड में 3 कमिश्नरी अस्तित्व में आ जाएंगी। अभी तक गढ़वाल और कुमाऊं कमिश्नरी के तौर पर दो कमिश्नरी उत्तराखंड है।
More Stories
देहरादून में नामी खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, एक नामी शिक्षण संस्थान के किचन से भी लिए सैपल, नोटिस जारी, मानकों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई– डा. आर. राजेश कुमार
डोर टू डोर कूडा एकत्रणीकरण में कार्य कर रही कम्पनीयो पर सख्त हुये नगर आयुक्त , दी कठोर चेतावनी
जिलाधिकारी सविन बंसल पहुंचे जिला अस्पताल,आम नागरिक की तरह लाईन में लगकर बनवाया अपना ओपडी पर्चा, चिकित्सालय में मचा हड़कंप, व्यवस्थाएं दुरस्त करने के दिये निर्देश