देहरादून। गैरसैंण में आम बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीन बड़ी घोषणाएं अपने बजट भाषण के समापन पर की है। सबसे बड़ी घोषणा गैरसैंण को कमिश्नरी बनाए जाने की मुख्यमंत्री ने की है, जिसमें रूद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर अल्मोड़ा जिला को शामिल किया जाएगा।
वहीं दूसरी बड़ी घोषणा नई नगर पंचायतों को लेकर मुख्यमंत्री ने की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो भी नई नगर पंचायते बन रही हैं उनके लिए एक – एक करोड़ रुपए की धनराशि का प्रावधान किया जाएगा।
साथ ही ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को मास्टर प्लान के तहत विकसित किए जाने की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। गैरसेण को कमिश्नरी घोषित किए जाने के बाद उत्तराखंड में 3 कमिश्नरी अस्तित्व में आ जाएंगी। अभी तक गढ़वाल और कुमाऊं कमिश्नरी के तौर पर दो कमिश्नरी उत्तराखंड है।
More Stories
यू.के. भ्रमण रहा सफल, 12500 करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर हुआ करार : सीएम, ब्रिटेन के पर्यटन मंत्री के साथ बैठक में उत्तराखण्ड और ब्रिटेन के बीच पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए कार्ययोजना के लिए बनी सहमति
शहरी विकास विभाग में 226 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विभागीय मंत्री सौंपेंगे जॉइनिंग लेटर
बर्मिंघम में 250 से अधिक व्यवसाइयों से मिले मुख्यमंत्री धामी, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए किया आमंत्रित