नाबालिगों को तम्बाकू बेचना अब पड़ सकता है भारी, तंबाकू पर रोकथाम के लिए जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी।

805 views          

देहरादून

जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की ओर से तंबाकू पर रोकथाम के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसमें 18 साल से कम के व्यक्ति को दुकानदार द्वारा तंबाकू बेचने, 18 साल के कम से उम्र के व्यक्ति के तंबाकू बेचने और शैक्षणिक संस्थान के 100 गज की सीमा में सिगरेट, बीडी और अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री, शैक्षणिक संस्थाओं पर चेतावनी बोर्ड न होने की जानकारी दी जा सकती है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई की जएगी। सीएमओ डा. मनोज उप्रेती ने बताया कि 8755858885 नंबर पर सुबह दस से शाम पांच बजे तक फोन कर जानकारी दी जा सकती है। वहीं टोल फ्री नंबर 104 पर भी जानकारी दी जा सकती है।

About Author

           

You may have missed