देहरादून
सहस्त्रधारा रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के परिसर में क्रिकेट को व्यापक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए हैरिटेज क्रिकेट एकेडमी की शुरूआत कर दी गई है और जहां पर खिलाड़ियों को अनुभवी कोचों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
यहां सहस्त्रधारा रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के परिसर में हैरिटेज क्रिकेट एकेडमी की शुरूआत रिबन काटकर मैदान के उदघाटन के साथ कर दी गई है और द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ प्वाइंट के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में मैदान का उदघाटन किया और इस अवसर पर चौधरी अवधेश कुमार ने कहा कि खेल अनुशासन की भावना को सिखाता है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना एवं अनुशासन में खेल खेलने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं के बीच खेल कौशल विकसित करने और उत्साही प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट को इन्जांय करें और बेहतर खेल का परिचय दें।
इससे पूर्व चौधरी अवधेश कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान बारू क्रिकेट एकेडमी एवं निम्बस क्रिकेट एकेडमी के खिलाडियों के बीच अंडर 13 का 40 -40 ओवरों का मैच भी कराया गया। इस अवसर पर पहले खेलते हुए बारू क्रिकेट एकेडमी ने 39.5 ओवर में 252 रन बनाये और जबकि निम्बस क्रिकेट एकेडमी की ओर से आशीष कुमार ने चार विकेट लिये जबकि अभिन्जय आर्थर ने दो दो विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरे निम्बस क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पाये और पूरी टीम 166 रन पर आउट हो गई और मैच 96 रन से बारू क्रिकेट एकेडमी ने जीत लिया और बारू क्रिकेट एकेडमी की ओर से कनिका ने 36 रन देकर पांच विकेट लिये।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, चंद्रिका चौधरी, चारू चौधरी, विक्रांत चौधरी, राज सिंह चौधरी, पी सी वर्मा, कोच विवेक मोहन गुसांई, रविन्द्र नेगी, रोहित ठाकुर, मनोज रावत सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित